IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l :- अगर आप भी अपना सेविंग अकाउंट एक अच्छे बैंक में खोलना चाहते हैं और वह भी घर बैठे ऑनलाइन तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए l यह आर्टिकल में मैं आपको IDFC First Bank के सेविंग अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं l इसे अंत तक पढ़े l
IDFC फर्स्ट बैंक में online अकाउंट ओपन कैसे करें :-
Visit official website of IDFC first bank
- IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
- सबसे पहले आपको IDFC First Bank के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा l
- ऑफिशल वेबसाइट में जाने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा l
- आपको इसमें वही मोबाइल नंबर डालना होगा जो मोबाइल नंबर आपका आधार से लिंक है l
- उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी और आधार नंबर डालना होगा l
- आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर में एक ओटीपी भेजा जाएगा l
- फिर आप उसे ओटीपी को इंटर करेंगे l
- ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना होगा l
- उसके बाद बैंक के सेविंग अकाउंट का फॉर्म आपके सामने ओपन होगा l
- इस फॉर्म में इस फॉर्म में आपका आधार कार्ड से ऑटोमेटेकली सारा डाटा सेट कर लिया जाएगा l
- उसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स भरना होगा l
Fill personal details and bank application form
- IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
- सबसे पहले आपको अपना पैन कार्ड नंबर इंटर करना होगा l
- उसके बाद आपसे Address type पूछा जाएगा l उसको आप सेलेक्ट करेंगे l
- उसके बाद आपसे प्रॉपर्टी के बारे में पूछा जाएगा की प्रॉपर्टी आपका किसके नाम पर है l
- उसके बाद आपको अपने जिला का ब्रांच को सेलेक्ट करना पड़ेगा l
- उसके बाद आपको अपना मैरिटल स्टेटस बताना पड़ेगा l
- उसके बाद आपको Mother का टाइटल उसके बाद अपनी Mother का आपको first name और last name इंटर करना होगा l
- जब आप यह सारी डिटेल्स को भर देंगे l
- तब आपको एक और डिटेल देखने को मिलेगा जहां पर नॉमिनी डीटेल्स होगा l
- तो आपको अपने नॉमिनी में किसका नाम डालना है l उसका नाम आप डालेंगे और उसका पर्सनल डिटेल्स को आप डालेंगे उसके बाद नॉमिनी आपका कौन है भाई है बहन है या आपके माता-पिता है l तो उसको आपको बताना होगा l
- उसके बाद नॉमिनी का डेट ऑफ बर्थ आपको बताना होगा l
- उसके बाद आपसे ऑक्यूपेशन डिटेल्स पूछा जाएगा l
- अगर आप सैलरी है तो सैलरी सिलेक्ट करेंगे या फिर सेल्फ एंप्लॉई है तो आप वह सिलेक्ट करेंगे l
- अगर आप सैलरी है तो आपको अपनी कंपनी के बारे में बताना होगा आपका सैलरी कितना है वह बताना होगाl
- उसके बाद फिर आपको Annual इनकम बताना होगा कि आप पूरे साल में कितने पैसे कमाते हैं l
- उसके बाद आपको अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन बताना होगा कि आप कितने तक पढ़े हुए हैं और कितना आपके पास नॉलेज है l
- उसके बाद आपको जन्म स्थान डालना होगा कि आपका जन्म कहां पर हुआ है l
- उसके बाद आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे जब नेक्स्ट के बटन पर आप क्लिक करेंगे l
- तो उसमें आपको फिर फंडिंग से रिलेटेड बात पूछा जाएगा l
- आईडीएफसी बैंक में आपको खाता खोलने के लिए इनिशियल फंडिंग आपको ₹10000 की करनी होगी l
- अगर आप फंड नहीं करना चाहते तो आपको ऑप्शन मिलेगा फंडिंग लेटर तो उसे ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है l
- फिर आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है l तो नेक्स्ट के बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको जो है दो अकाउंट खोलने का ऑप्शन आएगा l
- IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
- जिसमें एक है आपका इसमें आपको ₹10000 की फंडिंग करनी होगी और एक है आपका जिसमें ₹25000 आपको मेंटेन करना होगा जो ₹25000 मेंटेन करने वाला अकाउंट है उसमें आपको बहुत सारे फैसिलिटी मिल जाता है जैसे कि आपको इंश्योरेंस दिया जाएगा उसके बाद आपको जो है उसके पास एयरपोर्ट से रिलेटेड ऑफर करता है l
- 25000 मेंटेन करने वाले अकाउंट में लगभग क्रेडिट कार्ड के सारे फीचर्स हैं l
- यह सब करने के बाद आपको ओपन अकाउंट वाले बटन पर क्लिक करना है l
- जैसे ही आप ओपन अकाउंट वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक वह मैसेज भेजा जाएगा आईडीएफसी बैंक के तरफ से l
- उस मैसेज में एक वीडियो केवाईसी का लिंक होगा l
- फिर आपको उसे लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना वीडियो केवाईसी करना होगा l
- IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
- आप जैसे ही उसे पेज पर जाएंगे तो आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा l
- फिर एक ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा यह सब करने के बाद फिर आपको लिंक पर क्लिक करना है l तो उससे आपका वीडियो केवाईसी स्टार्ट हो जाएगा l
- आप पैन कार्ड और एक पेन और एक सादा कागज लेकर के अपना वीडियो केवाईसी कर सकते हैं l
- वीडियो केवाईसी में एक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एम्पलाई आपसे पैन कार्ड दिखाने को बोलेगा तो जब आप दिखा देंगे तो आपका वीडियो केवाईसी Complete हो जाएगा l
- जब आप वीडियो केवाईसी कर लेंगे तब आपका अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जाएगा l
- आपके अकाउंट की सारी डिटेल्स आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Send कर दिया जाएगा l
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के फायदे :-
IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l :- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सेविंग अकाउंट खोलने के बहुत सारे फायदे हैं जैसे कि आपको अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज इस बैंक में मिलेगा और आपको सारी सुविधा डिजिटल रूप में आपको देखने को मिलेगी l इस अकाउंट से आप ₹200000 तक के एटीएम कैश निकाल सकते हैं l और इस बैंक के सबसे खास बात यह है कि आप अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको इंश्योरेंस दिया जाएगा l
IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
इस बैंक में आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है l
आप आईडीएफसी बैंक के एंप्लॉई को कभी भी फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं l
आईडीएफसी बैंक में आपको फ्री अप्रूव्ड कार्ड और लोन की भी सुविधा देखने को मिलती है l
और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड लगभग सारे क्रेडिट कार्ड फ्री रहते हैं आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है l
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ब्रांच सपोर्ट कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है l
इसमें आपको अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शन मिलता है l
यह बैंक जीरो अकाउंट वाला बैंक नहीं है l
IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
ACCOUNT TYPE | SAVING ACCOUNT |
BANK NAME | IDFC FIRST BANK |
BANK OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
ATM TRANSACTION LIMIT | UNLIMITED |
ZERO BALANCE ACCOUNT | NO |
6 thoughts on “IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l”