Indusind bank zero balance account opening 2024 :- अगर आप भी एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की तलाश में है तो आपको यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है l इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप एक बढ़िया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं l जो की प्राइवेट बैंकों में से शानदार बैंकों में से एक है l प्राइवेट बैंक को में से सबसे ज्यादा फैसिलिटी देने वाली बैंक kotak bank है l और Indusind bank है तो आज हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे कि आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं इस बैंक में आप ऑनलाइन के माध्यम से फुल केवाईसी के साथ अपना जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं l इस आर्टिकल में मैं आपको Indusind bank में zero balance खोलने के फायदे और इसका पूरा फुल प्रोसेस बताने वाला हूं कि आप कैसे जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं घर बैठे आसानी से l
Indusind bank zero balance account opening 2024 अपना ऑनलाइन अकाउंट कैसे open करें :-
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए Indusind bank के ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है l
- Official Website – https://www.indusind.com/in/en/personal.html
- उसके बाद अकाउंट ओपन वाले ऑप्शन में apply now पर क्लिक करेंगे l
- उसके बाद आपके सामने अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा या फिर आप अपने मोबाइल नंबर को ही अपना अकाउंट नंबर बना सकते हैं l
- फिर आप Next पर क्लिक करेंगे तो आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा l
- आपके मोबाइल नंबर पर उसे ओटीपी को डालकर आप Verify करेंगे और Continue पर क्लिक करेंगे l
- उसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे l
- फिर आप अपना पैन कार्ड नंबर को डालेंगे l
- उसके बाद Terms and Condition को सेलेक्ट करेंगे l
- फिर आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे l
- उसके बाद फिर आप send वेरिफिकेशन ओटीपी पर क्लिक करेंगे l
- उसके बाद फिर आपके फोन में एक OTP send किया जाएगा और फिर उसे डालकर आप वेरीफाई के बटन पर क्लिक करेंगे l
- इससे आपका ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स डालनी होगी l
- पर्सनल डिटेल्स में आपको ईमेल आईडी देना होगा, अपना नाम देना होगा, अपना marrital status देना होगा l
- mother name, father name उसके बाद अपना ऑक्यूपेशन सिलेक्ट करेंगे, नेचर आफ बिजनेस उसके बाद आपको अपना monthly income भी बताना होगाउसके बाद आपका जो आधार कार्ड में एड्रेस है l वह आपके सामने आ जाएगा अगर आप एड्रेस अपना चेंज करना चाहते हैं तो चेंज कर सकते हैं l
- इसी एड्रेस में आपका डेबिट कार्ड और चेक बुक आएगी तो इसे ध्यान से चेक कर ले l
- उसके बाद आपको नॉमिनी डीटेल्स fill करना होगा और उसका साथ ही साथ डेट ऑफ बर्थ भी आपको डालना होगा l
- उससे आपका क्या रिलेशन है यह भी आपको बताना होगा l
- नॉमिनी का मतलब होता है कि अगर आपको कुछ भी हो जाता है तो आपके अकाउंट आपके नॉमिनी के हाथ में handover कर दिया जाएगा l वह इस अकाउंट से पैसे निकाल सकता है या फिर पैसे डाल सकता है l
- फिर आपको अपने नियर ब्रांच का सिलेक्शन करना है कि आपको किस ब्रांच में अपना अकाउंट ओपन करना है आपके पिन कोड में जो भी ब्रांच उपलब्ध होगा l
- वह आपको दिख जाएगा उसके बाद आपको save and continue पर क्लिक करना है l
- फिर आपको जो है टाइप्स ऑफ अकाउंट सेलेक्ट करना है कि आपको किस टाइप का अकाउंट ओपन करना है l
- इसमें आपको indus delite AMF इस अकाउंट को आप सेलेक्ट रहने देंगे L
- इस अकाउंट में आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए ₹2000 के लिए की फंडिंग करनी होगी फिर अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आप इस 2000 को आराम से निकाल सकते हैं l
- उसके बाद फिर आपका जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाएगा फिर आपको नीचे डेबिट कार्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा कि आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड चाहिए इस बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड बिल्कुल फ्री है l इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा और वर्चुअल क्रेडिट कार्ड को आप कहीं भी use कर सकते हैं l
- अगर आपको फिजिकल डेबिट कार्ड भी चाहिए तो इसके लिए आपको ₹590 का चार्ज देना होगा l फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ आपको बहुत सारी फैसिलिटी देखने को मिलते हैं l
- लेकिन अगर आपका काम सिर्फ वर्चुअल डेबिट कार्ड से चल जाएगा तो आप फिजिकल डेबिट कार्ड को ऑर्डर नहीं भी कर सकते हैं l
- उसके बाद आप save and continue पर क्लिक करेंगे l
- उसके बाद आपका नेट बैंकिंग के लिए इनफॉरमेशन का पोर्टल खुल जाएगा l
- उसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड सेलेक्ट करना होगा यूजरनेम बनाने के बाद आपको 6 अंकों की Mpin डालना होगा l
- उसके बाद दोबारा से डालेंगे और फिर कंफर्म करेंगी इसके बाद आपके सामने अकाउंट summary आ जाएगी कि आपने जो जो इनफॉरमेशन इसमें fill किया है वह सारे चेक कर लेना है l
- आपको उसके बाद आप अपने सारे डिटेल्स को चेक कर लेंगे उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को tick करेंगे और फिर next के बटन में क्लिक करेंगे l
- फिर आपको अपने इस अकाउंट में ₹2000 add करने होंगे आप चाहेंगे तो आप 2000 से ज्यादा भी ऐड कर सकते हैं l
- इसमें आप ऐड करने के बाद आप इसे निकाल भी सकते हैं l आप किस माध्यम से अपना पेमेंट करना चाहते हैं वह आपको सेलेक्ट करना होगा l Net Banking, UPI, Paytm, Google pay, Phone pay etc.
INDUSIND BANK OVERVIEW
NAME OF BANK | INDUSIND BANK |
ACCOUNT TYPE | ZERO BALANCE |
INITIAL FUNDING | Rs-2000 |
ACCOUNT OPENING MODE | ONLINE |
BANK TYPE | PRIVATE BANK |
Indusind Bank Savings Account Interest Rate
ACCOUNT BALANCE | INTERATES RATE (p.a) |
Daily balance upto Rs-1 lakh | 3.50% |
Daily balance above Rs-1 lakh up to Rs-10 lakh | 5.00% |
Daily balance above Rs-10 lakh up to Rs-25 lakh | 6.00% |
Daily balance above Rs-25 lakh up to Rs-5 crore | 6.75% |
Daily balance above Rs-5 crore up to Rs-100 crore | 6.75% (Flat rate on entire balance ) |
- उसके बाद आपको वीडियो केवाईसी स्टार्ट करना पड़ेगा स्टार्ट करने के बाद आपको एक पेपर पेन लेकर अपना सिग्नेचर करना होगा l
- और उसे भी अपलोड करना होगा और आपको पैन कार्ड अपना दिखाना होगा तो इस तरीके से आप अपना फुल वीडियो केवाईसी कर लेंगे तो आपका account sucessfully ओपन हो जाएगा l
- उसके बाद आप Indusind bank के मोबाइल एप्लीकेशन को उसे कर सकते हैं और अपने अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं l
7 thoughts on “Indusind bank zero balance account opening 2024”