Amazon Pay ICICI Bank Credit card
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अमेजॉन पर शॉपिंग करते हैं तो आपको अमेजॉन पर आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड जरूर लेना चाहिए I
वैसे तो हर क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं लेकिन इसकी खास बात यह है कि रिवॉर्ड पॉइंट के साथ-साथ कैशबैक भी मिलता है यानी कि 1 रिवॉर्ड पॉइंट 1 रुपए के बराबर होता है साथ ही Amazon Products पर आपको No Cost EMI भी मिलेगी I
Amazon Pay ICICI Credit card के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें..
Amazon Pay ICICI Credit card की मुख्य विशेषताएं :–
- कोई जॉइनिंग या वार्षिक फीस नहीं I
- Prime Members के लिए अमेजॉन पर की गई सभी खरीदारी पर 5% का कैशबैक Non-Prime Members के लिए अमेजॉन पर की गई सभी खरीदारी पर 3% का कैशबैक I
- Amazon Pay ICICI Credit card लेने पर Welcome Gift के रूप Rs 2000 तक का कैशबैक साथ ही 3 महीने का अमेजॉन Prime Membership.
- कार्ड पर अर्जित Rewards Points की कोई limitation और Expiry नहीं I
- 100 से अधिक अमेजॉन पार्टनर्स/मर्चेंट पर इस कार्ड से शॉपिंग पर रिवार्ड्स पॉइंट I
- Amazon.com में 3000 रूपये से अधिक के सभी प्रोडक्ट पर 3 या 6 महीना के लिए बिना No Cost EMI की सुविधा I
- Amazon pay ICICI credit card से सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1 % फ्यूल सरचार्ज छूट I
- 2500 से अधिक रेस्टोरेंट में खाने की बिल पर 15% की छूट I
- Amazon Pay partner Merchants पर किए गए खर्च और फ्लाइट बुकिंग, रिचार्ज, बिल भुगतान के लिए किए गए Transaction पर 2% का कैशबैक I
- अन्य सभी खरीदारी पर 1% का कैशबैक ऑनलाइन लेनदेन के मामले में 3D Secures सुरक्षा फीचर्स I
Amazon Pay ICICI Credit card की कुछ कमियां :–
- खरीदारी के अलावा यात्रा मनोरंजन या अन्य कैटेगरी में खर्च करने पर कोई लाभ नहीं I
- अंतर्राष्ट्रीय उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि फॉरेन करंसी मार्कअप फीस (3.5%) अधिक है I
- अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में इसमें क्रेडिट लिमिट काम होना I
Amazon Pay ICICI Credit card के Fees और Charges :-
- जॉइनिंग शुल्क :- 0/-
- वार्षिक शुल्क :- 0/-
- देर से भुगतान शुल्क :- 100 रुपया से कम – 0/- 100 रुपया से 500 रुपया के बीच – 100 /- 501 रुपया से 2000 रुपया के बीच – 500 /- 5001 रुपया से 10000 रुपया के बीच – 750 /- 10001 रुपया से 25000 रुपया के बीच – 900 /- 25001 रुपया से 50000 रुपया के बीच – 1000 /- 50000 रुपया से अधिक – 1200/-
Amazon Pay ICICI Credit card के लिए Eligibility :-
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card
- आयु- 18 से 60 वर्ष
- पेशा – Salary और Bussiness दोनों आवेदकों के लिए
- न्यूनतम आय – ICICI Bank ग्राहकों के लिए 25000 रुपये और अन्य आवेदकों के लिए 35000 रुपये !
Amazon Pay ICICI Credit card आवेदन के लिए आवश्यक Documents :-
- पहचान प्रमाण पत्र :- आधार कार्ड पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड ओवरसीज सिटिजन आफ इंडिया कार्ड सरकार द्वारा अनुमोदित पहचान पत्र यूआईडी द्वारा जारी पत्र
- निवास प्रमाण पत्र :- बिजली का बिल पानी का बिल राशन पत्रिका नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड संपत्ति का पंजीकरण दस्तावेज Utility Bill 3 महीने से अधिक नहीं बैंक खाता विवरण सरकार द्वारा अनुमोदित पता प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण :- Salary Slip ( तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं ) नवीनतम वर्ष का फॉर्म 16 पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट
Amazon Pay ICICI Bank Credit card के लिए Apply कैसे करें :-
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card शुरुआत में यह कार्ड अमेजॉन के द्वारा चुनिंदा ग्राहकों को आमंत्रण के जरिए ही दिया जाता था I अमेजॉन के एप्लीकेशन पर आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का नोटिफिकेशन दिया जाता था I लेकिन अब अगर कोई व्यक्ति इस कार्ड के लिए इच्छुक है तो वह ICICI बैंक के वेबसाइट पर जाकर भी प्रोडक्ट सेक्शन के अंतर्गत Amazon Pay ICICI Credit Card पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते है I
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card अगर आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है तो आपसे सभी डिटेल्स मांगा जाएगा डिटेल्स मांगने के बाद इसका जो वर्चुअल क्रेडिट कार्ड है वह आपके अमेजॉन अकाउंट के कार्ड सेक्शन में दिखने लगेगा इसके साथ-साथ आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट में भी क्रेडिट कार्ड में दिखाई देने लगेगा अप्लाई करने के कुछ दिन के बाद फिजिकल कार्ड कुरियर के माध्यम से आपका पते में भेजा जाएगा
1 thought on “Amazon Pay ICICI Bank Credit Card”