Mahindra Thar :- नमस्कार दोस्तों जैसा कि आपको पता है महिंद्रा थार का दबदबा पहले से ही काफी चर्चा में रहा है और यह गाड़ी भौकाली रूप के लिए जानी जाती है I इस गाड़ी में बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो इसे भौकाली रूप देते हैं I तो आज हम उन सारे फीचर्स को देखने वाले हैं जो महिंद्रा थार को खास बनाती है I
Mahindra Thar 2184 सीसी के साथ एकदम दर पावर इंजन लेकर आती है जो पहाड़ों में भी ऑफ रोडिंग के लिए इत्यादि जैसे जगह पर बड़ी आसानी से चल पाती है I वहीं अगर इस गाड़ी की मैक्सिमम पावर की बात करें तो 3750 आरपीएम की है और वहीं अगर मैक्सिमम टॉर्क 2808 Rpm की है l इस गाड़ी की खतरनाक लुक इस गाड़ी को दमदार बनती है आज के दौड़ में इस गाड़ी को बड़े-बड़े नेता सेलिब्रिटी और बड़े-बड़े बिजनेसमैन use करते हैं l
Mahindra Thar के कई और फीचर्स है जो इस खास और पसंदीदा बनती है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एंटीलॉग बेकिंग सिस्टम एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग एलॉय व्हील मल्टीफंक्शनल स्टडाइंग व्हील इत्यादि जैसे फीचर्स काफी आधुनिक है l
आज के इस आर्टिकल में हम लोग महिंद्रा थार के 2024 मॉडल के उन सारे फीचर्स को जानेंगे जो इसमें नए ऐड किए गए हैं और इसकी शोरूम कीमत को भी हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे संपूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें l
Mahindra Thar Highlights
|
Mahindra Thar |
Mileage | 10 Kmpl |
Engine | 2184 cc |
Seat Capacity | 4 |
Fuel Type | Diesel |
Brakes | Front Disc And Back Drum |
Length | 3985 mm |
Torqe Power | 2800 Rpm |
Fuel capacity | 57 L |
Top Speed | 155 kmph |
Mahindra Thar All Features And Specification
Engine And Power :- अगर बात करें Mahindra Thar की इंजन की तो इसमें महाव के 130 क्रेड इंजन देखने को मिलता है जो 2184 सीसी की है जिसमें मैक्सिमम पावर 3750 आरपीएमऔर मैक्सिमम टॉर्क 2800 आरपीएम की है वहीं अगर इसमें सिलेंडर की बात करें तो 4 सिलेंडर देखने को मिलता है और 6 स्पीड गियर देखने को मिलता है अगर थर्ड की फ्यूल और माइलेज के बारे में बात करें तो यह एक डीजल इंजन कार्ड है जिसमें फ्यूल टैंक की क्षमता 57 लीटर की है और इसका माइलेज 10 किलोमीटर पर लीटर है और इसमें आपको bs6 इंजन देखने को मिल जाता है l
Other Cars :-https://abendrotpedia.com/category/automobile/
मार्केट में धूम मचाने आ गई है, Maruti Swift 2024 मॉडल कार देखें इसकी फीचर्स और शोरूम कीमत I
Fuel And Milleage :- Mahindra Thar की फ्यूल एवं परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह गाड़ी डीजल फ्यूल टाइप इंजन वाली गाड़ी है जिसमें आपको 10 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देखने को मिलता है और इसमें अगर फ्यूल टैंक की क्षमता के बारे में बात करें तो यह आपको देखने को मिलता है 57 लीटर वहीं इसमें bs6 इंजन लगा हुआ है l
Steering And Brakes :-वहीं अगर बात करें इसके स्टेरिंग और ब्रेक के बारे में तो इसमें आपको हाइड्रोलिक टाइप स्ट्रिंग देखने को मिलता है और ब्रेक की बात करें तो फ्रंट ब्रेक आपको डिस मिलेगा और रियल ब्रेक आपको ड्रम मिलेगा I वहीं अगर इसके एलॉय व्हील साइज के बाद करें तो दोनों फ्रंट और रेड आपको 18 इंच का देखने को मिले l l
Dimension :- अब बात कर लेते हैं इसके डायमेंशन के बारे में यह अपने डायमेंशन के कारण भी से बहुत ज्यादा फेमस है जिसकी लंबाई 3985 mm है I और चौड़ाई 1820 mm अगर ऊंचाई की बात करें तो 1855 mm की ऊंचाई देखने की मिलती है और अगर बात करें सीटिंग कैपेसिटी तो इसमें 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं वहीं इसमें आपको तीन Doors देखने को मिल जाता है I
Other Features :- कंफर्ट के बारे में अगर Mahindra Thar पर बात किया जाए तो कंफर्ट के मामले में यह कार्य काफी कंफर्ट प्रदान करती है I कंफर्ट के लिए इसमें बहुत सारे फीचर दिए गए जैसे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फ्रंट एयर कंडीशन, हीटर, एडजेस्टेबल स्टडाइंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एसेसरीज पावर, आउटलेट रियल रीडिंग लैंप , फ्रंट का फोल्डर क्रूज, कंट्रोल पार्किंग सेंसर, फोल्डेबल रियर सीट की लेंस एंड थ्री वाइज कमान यूएसबी चार्जर लेंथ, चेंज इंडिकेटर, फॉलो मी होम एंड लैंप इत्यादि जैसे अतिरिक्त फीचर्स इसमें दिए गए हैं l
Safety Features :- इस महिंद्रा थार में सुरक्षा को ध्यान में रखकर भी बहुत सारा फीचर्स दिया गया है I जैसे एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग नंबर, ऑफ़ एयरबस, को देखने को मिल जाते हैं ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयर बैग्स, डे एंड नाइट रियर व्यू मीत इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन सीट बेल्ट वार्निंग, टायर प्रेशर, मॉनिटर इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, कंट्रोल इत्यादि जैसे एडवांस्ड फीचर्स आपको इस गाड़ी में देखने को मिलते हैं I
Entertainment Features :- वही इस गाड़ी में इंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है I एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन के लिए आपको रेडियो, फ्रंट स्पीकर, रेड स्पीकर, इंटीग्रेटेड, ऑडियो ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन 7 इंच, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार्ड प्ले चार्ट, स्पीकर के साथ ट्विटर इनबिल्ट फंक्शन दिए गए जो इस गाड़ी को और भी ज्यादा खास बना देती हैं l
बहुत ही कम कीमत में मिल रही है, यह शानदार Maruti Alto K10 Car देखिए इसके शानदार फीचर्स I
Mahindra thar Ex Showroom Price And On Road Price In India
वहीं अगर Mahindra Thar की एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस के बारे में बात करें यह गाड़ी आपको अन्य अन्य शहरों में अलग-अलग दामों में देखने को मिल सकती है I वही Price की बात करें तो यह आपको 11.35 लाख से लेकर 17.6 0 लाख तक देखने को मिलेगी I इसमें आपको बहुत सारे EMI ऑप्शन भी देखने को मिलेगी जो स्टार्ट होगी तकरीबन 30541 रुपए से l 2024 में अगर हर लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत बेहतरीन विकल्प होगा इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर है जो इस गाड़ी को खास बना देती हैं I
Other Important Links
Home | Click Here |
Other Cars | Click Here |
Mahindra Official Websites | Click Here |
1 thought on “लाखों दिलों पर राज करने आ गई है Mahindra Thar 2024 Model देखें इसके मॉडर्न फीचर्स और शोरूम प्राइस l”