456 Km की रेंज देने वाला महिंद्रा की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक गाड़ी बन गई हैं Mahindra XUV 400ev देखें बेहतरीन फीचर्स और कीमत
Mahindra XUV 400ev :- 456 किलोमीटर की रेंज के साथ मजबूत बॉडी देने वाली यह गाड़ी कर रही है सबको पागल। भारतीय बाजारों में हर रोज इलेक्ट्रिक गाड़ियां की नई-नई मॉडल आने लगी है इसी क्रम में महिंद्रा ने अपनी 456 km रेंज की इलेक्ट्रिक कार निकाल दी है जो 39.4 kWh की बैट्री कैपेसिटी के साथ और 6 घंटे में फुल चार्ज होने वाली कार को मार्केट में लेकर आई हैं ।
इस गाड़ी में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस गाड़ी को खास बनाती है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग एलॉय व्हील मल्टी फंक्शन स्टडाइंग व्हील इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन के साथ-साथ पांच लोगों की बेहतरीन सेट और 368 लीटर की बूट स्पेस के साथ आती है यह गाड़ी ।
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज के इस नए आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं mahindra xuv 400ev गाड़ी के बारे में आज हम लोग इस गाड़ी के सारे बेहतरीन फीचर्स और कीमत के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।
Mahindra XUV 400ev All Features And Specification
रेंज और पावर
इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी में 100 किलोवाट की मोटर पावर दी गई है जो 39.4 के बैट्री कैपेसिटी के साथ आती है यह गाड़ी 147.51 bhp की पावर जेनरेट कर सकती है और साथ ही 310nm की टॉर्च जनरेट कर सकती है । इस गाड़ी में 8 साल की बैटरी की वारंटी भी दी गई हैं। यह गाड़ी 80% चार्ज होने में 50 मिनट का समय लेती है । वहीं 100% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है ।
फ्यूल और परफॉर्मेंस
वहीं अगर बात करें इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी में फ्यूल और परफॉर्मेंस के बारे में बताइए इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है इस गाड़ी की रेंज 456 किलोमीटर दी गई है ।
स्टीयरिंग और ब्रेक
इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग टाइप देखने को मिल जाता है वहीं अगर ब्रेक के बारे में बात कर तो इस गाड़ी में आपको आगे का प्रेक्टिस कोड पीछे का ब्रेक भी डिस दिया गया है ।
लुक और डिजाइन
यह Mahindra XUV 400ev गाड़ी लुक और डिजाइन वाइस भी काफी ज्यादा अच्छी निकल कर सामने आए यह गाड़ी काफी बड़ी और दमदार देखने में लगती है इस गाड़ी की लंबाई 4200 मिली मीटर दी गई है और चौड़ाई 1821 मिली मीटर दी गई है वहीं अगर ऊंचाई की बात तो 1634 मिली मीटर की ऊंचाई दी गई हैं। इस गाड़ी में पांच लोगों की आरामदायक सीट भी दी गई ।
कंफर्ट फीचर्स
इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी को और भी ज्यादा कंफर्ट बनाने के लिए इस गाड़ी में पावर स्टडी पावर विंडो फ्रंट रेयर पावर विंडो एयर कंडीशन हीटर एडजेस्टेबल स्टडाइंग हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट एसेसरीज पावर आउटलेट वैनिटी मिरर सीट हेड रेस्ट एडजेस्टेबल एट रेस्ट रियर सीट सेंटर आर्म्ड लिस्ट हाइट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट फ्रंट कप होल्डर कप होल्डर रियर पार्किंग सेंसर की लेस सेंटर इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन यूएसबी चार्जर सेंटर कंसोल आर्म्रेस्ट 3 तरीके के ड्राइविंग मोद फॉलो मी होम हैंड लैंप्स ऑटोमेटिक हैंड लेंस जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं ।
सुरक्षा फीचर्स
इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी में सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग 6 एयरबैग साइट एयर बैग डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर सीट बेल्ट वार्निंग ड्यूड हजार्ड वार्निंग टायर प्रेशर मॉनिटर स्पीड अलर्ट स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे बेहतरीन सुरक्षात्मक फीचर्स दिए गए हैं।
एंटरटेनमेंट फीचर्स
इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी में एंटरटेनमेंट के लिए रेडियो फ्रंट स्पीकर रियल स्पीकर यूएसबी इनपुट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले एंड वाइट ऑटो एप्पल कार्ड प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं । जो इस गाड़ी एंटरटेनमेंट का भी पूरा-पूरा ध्यान रखती है ।
कीमत
वहीं अब बात कर लेते हैं इस Mahindra XUV 400ev इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत क्या रहने वाली है जैसा कि आप सबको पता है अलग-अलग शहरों में गाड़ियों की कीमतों में बदलाव आते हैं । यह गाड़ी आपको 15.49 लाख से लेकर 19.3 लाख तक देखने को मिलेगी। इस गाड़ी में कई तरह के वेरिएंट आते हैं अलग-अलग वेरिएंट में आपको अलग-अलग कीमत देखने को मिलेगी ।
Maruti Swift 2024 Model नये अवतार में मार्केट में हुई लॉन्च देखें इसकी माइलेज, मॉडर्न फीचर्स और कीमत
EMI ऑप्शंस
वही इस Mahindra XUV 400ev गाड़ी में EMI ऑप्शंस भी देखने को मिलती है अगर आप इस गाड़ी को एमी में लेना चाहते तो आप 37086 रुपए देकर आसानी से इस गाड़ी को ईएमआई में भी ले सकते हैं ।
Home Page :- Click Here |
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी जा रही है वे सभी जानकारियां इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और जो भी इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में दिया गया है वह रिसर्च करने के बाद ही दिया गया है l इसके बाद भी यदि आपको कोई समस्या होती है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी हमारा यह वेबसाइट Abendrotpedia.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे l
1 thought on “456 Km की रेंज देने वाला महिंद्रा की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक गाड़ी बन गई हैं Mahindra XUV 400ev देखें बेहतरीन फीचर्स और कीमत”