इतनी सस्ती CNG कार Maruti S Presso दे रही हैं, 32.73 Kmpl की माइलेज जानें इसकी कीमत और फीचर।
Maruti S Presso :- नमस्कार दोस्त आप सभी का स्वागत है आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं सीएनजी फ्यूल टाइप 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने वाली मारुति एस-प्रेसो गाड़ी के बारे में यह गाड़ी सस्ती कीमत और बेहतरीन माइलेज के कारण जानी जाती है जैसा कि आपको पता आए दिन मार्केट में बहुत सारे नए-नए सीएनजी कार्ड एवं बाइक्स लॉन्च होती जा रही है और यह जानना काफी जरूरी हो गया है कि कौन सा गाड़ी आपके लिए बेहतरीन होगा ।
वही इस गाड़ी में आपको 998 सीसी की इंजन तीन सिलेंडर के साथ और 5300 आरपीएम की मैक्सिमम पावर और 3400 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिल जाती है वहीं अगर बात करें इस गाड़ी की फ्यूल टैंक क्षमता की तो इसमें आपको 55 लीटर की क्षमता देखने को मिलती है ।
इस गाड़ी में कहीं और ऐसे मुख्य फीचर्स है जो इस गाड़ी को खास बनाती है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग व्हील कर्व्स मल्टी फंक्शन स्टडाइंग व्हील इत्यादि जैसे फीचर्स इस गाड़ी को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देती है ।
निकालेगी सभी गाड़ियों की हवा Toyota Taisor 2024 Model देखिए इसके फीचर्स और कीमत।
|
Maruti S Presso |
Mileage | 32.73 Kmpl |
Top Speed | 148 Kmph |
Seat Capacity | 4 – 5 |
Fuel Type | CNG |
Brakes | Disc And Drum |
Length | 3565 mm |
Torqe Power | 3400 Rpm |
Fuel capacity | 55 L |
Engine | 998 cc |
इंजन और पावर
अब बात कर लेते हैं इस Maruti S Presso गाड़ी की इंजन और पावर के बारे में इस गाड़ी में आपको k1 ओक सीएनजी इंजन देखने को मिलता है जो 998 सीसी के साथ आती है साथ ही 5300 पीएम की मैक्सिमम पावर और 3400 पीएम की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है वहीं अगर इसमें स्पीड गियर की बात करते इसमें आपको पांच स्पीड गियर मिल जाता है ।
अब बात कर लेते हैं इस Maruti S Presso गाड़ी की फ्यूल और माइलेज के बारे में तो यह एक सीएनजी से चलने वाली गाड़ी है जो आपको 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देगी वहीं यह गाड़ी 55 लीटर वाले फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आती है ।
ब्रेक
इस गाड़ी में आपको इस Maruti S Presso गाड़ी में आपको फ्रंट ब्रेक डिस्क देखने को मिलता है वही रियल ब्रेक ड्रम देखने को मिल जाता है ।
लुक और डिजाइन
यह Maruti S Presso गाड़ी लुक और डिजाइन वाइस भी काफी ज्यादा अच्छी है इसकी लंबाई 3565 मिनी है और चौड़ाई 1520 मिलीमीटर है वहीं अगर ऊंचाई की बात करें तो 1500 67 मिली मीटर की ऊंचाई भी देखने को मिल जाती है वहीं अगर इस गाड़ी की सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इसमें आपको पांच लोगों की सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिल जाती है इस गाड़ी की कुल वेट 1170 kg है ।
देखिए कंफर्ट फीचर्स
इस Maruti S Presso गाड़ी को कंफर्ट बनाने के लिए काफी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एयर कंडीशन हीटर एसेसरीज पावर आउटलेट पार्किंग सेंसर की लेंस एंट्री इत्यादि जैसे फीचर्स इस गाड़ी को काफी ज्यादा कंफर्टेबल बना देती है ।
सभी कारों की अकड़ शांत करने आ गई हैं न्यू Maruti Grand Vitara 2024 Model देखिए इसके फीचर्स और कीमत ।
देखिए सुरक्षा फीचर्स
इस Maruti S Presso गाड़ी में सुरक्षा का भी काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक दो एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन सीट बेल्ट वार्निंग इंजन इमोबिलाइजर स्पीड अलर्ट स्पीडसन सैमसंग ऑटो डोर लॉक दिया गया है ।
एंटरटेनमेंट फीचर्स
इस Maruti S Presso गाड़ी में इंटरटेनमेंट के लिए रेडियो स्पीकर इंटीग्रेटेड टू इन ऑडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।
देखिए कीमत
वही बात कर लेते हैं इस Maruti S Presso गाड़ी की कीमत के बारे में क्योंकि इस गाड़ी में फीचर्स तो बहुत सारे दिए गए हैं तो जानेंगे कि इस गाड़ी की कीमत क्या रहने वाली है अलग-अलग शहरों में आपको अलग-अलग कीमत देखने को मिल सकती है इस गाड़ी की कीमत आपको 4.26 लाख से लेकर 6.12 लाख तक देखने को मिलेगी वहीं अगर इस गाड़ी की एमी ऑप्शंस के बारे में बात करें तो यह गाड़ी आपको 11281 रुपए की ईएमआई की डाउन पेमेंट में देखने को मिल जाएगी ।
दमदार बॉडी के साथ आ गई है मार्केट में धूम मचा रही हैं, Tata Sumo देखें इसके फीचर्स और कीमत ।
Some Important Links
Home Page | Click Here |
Other Cars | Click Here |
Maruti Official Website | Click Here |
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी जा रही है वे सभी जानकारियां इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और जो भी इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में दिया गया है वह रिसर्च करने के बाद ही दिया गया है l इसके बाद भी यदि आपको कोई समस्या होती है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी हमारा यह वेबसाइट Abendrotpedia.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे l