Maruti Swift 2024 Model नये अवतार में मार्केट में हुई लॉन्च देखें इसकी माइलेज, मॉडर्न फीचर्स और कीमत
Maruti Swift 2024 Model :-जब भी आप एक नए कर लेने के बारे में सोचते हैं तो आप यह जरुर सोचते होंगे कि हम जो भी गाड़ी खरीदे वह गाड़ी अच्छी माइलेज देने वाली होनी चाहिए । उसका इंजन काफी अच्छा होना चाहिए साथ ही साथ वह गाड़ी कम कीमत में भी होनी चाहिए यह सारी चीज अगर आप सोचते हैं तो मारुति स्विफ्ट आपकी पहली पसंद बन जाती है और मारुति स्विफ्ट की नई मॉडल को आप लेना भी पसंद करेंगे।
नमस्कार दोस्तों आज के इस नए आर्टिकल में आप सभी का स्वागत आज हम बात करने वाले हैं मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल के संपूर्ण फीचर्स और कीमत के बारे में यह गाड़ी आपको नए लुक में भी देखने को मिलेगी साथ ही साथ देगी 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज ।
इस गाड़ी में आपको पांच लोगों की बैठने के लिए आरामदायक सीट मिलती है साथ ही साथ और भी बहुत सारे फीचर्स है जो इस गाड़ी को बना देती है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशन प्राइवेट एयरबैग पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एलॉय व्हील मल्टी फंक्शन स्टडाइंग व्हील यह सारे फीचर्स इस गाड़ी में आपको मिल जाते हैं ।
मारुति स्विफ्ट गाड़ी की और भी जितने फीचर्स दिए गए हैं उन सारे फीचर्स को हम लोग इस आर्टिकल में आगे देखने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।
Maruti Swift Highlights
Name | Maruti Swift |
Mileage | 25.75 Kmpl |
Top Speed | 165 Kmph |
Engine | 1197 cc |
Seat Capacity | 5 |
Fuel Type | Petrol |
Brakes | Disc And Drum |
Length | 3860 mm |
Torqe Power | 4300 Rpm |
Fuel capacity | 37 L |
Maruti Swift All Features And Specification
Maruti Swift इंजन
इस गाड़ी में आपको z12e इंजन देखने को मिलता है जो 1197 सीसी की होती है । यह गाड़ी 5700 आरपीएम की पावर और 4300 आरपीएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है । इस गाड़ी में आपको तीन सिलेंडर देखने को मिल जाते हैं । इस गाड़ी में पांच स्पीड केयर दिए गए हैं ।
Maruti Swift माइलेज
यह गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी है जो 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है । इस गाड़ी की टंकी फुल करने में आपको 37 लीटर पेट्रोल डालनी होगी ।
Maruti Swift स्टीयरिंग ब्रेक
इस गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग देखने को मिलता है । वहीं अगर बात करें इस गाड़ी में ब्रेक के तो आगे का ब्रेक डिस्क और पीछे का ब्रेक ड्रम दिया गया है । इस गाड़ी के एलॉय व्हील साइज 15 इंच है।
Maruti Swift लुक एंड डिजाइन
मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल लुक एंड डिजाइन वाइस भी काफी ज्यादा अच्छी है इस गाड़ी की लंबाई 3860 मिली मीटर तथा चौड़ाई 1735 मिली मीटर वही ऊंचाई की बात करें तो 1520 मिली मीटर ऊंचाई देखने को मिलती है । इस गाड़ी में 265 लीटर की बूट स्पेस दी गई है । इस गाड़ी में पांच लोग आसानी से बैठ सकते हैं । इस गाड़ी का कुल वजन 1355 kg है । इस गाड़ी में 5 doors हैं।
Maruti Swift कंफर्ट फीचर्स
इस गाड़ी को कंफर्ट बनाने के लिए बहुत सारे तरीके के एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट रेयर पावर विंडो एयर कंडीशन हीटर एडजेस्टेबल स्टडाइंग हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसेसरीज पावर आउटलेट ट्रक लाइट व्हेन आईटी मिरर सीट एड्रेस एडजेस्टेबल एड्रेस फ्रंट का फोल्डर पार्किंग सेंसर रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग फोल्डेबल रियर सीट है लेंस एंट्री इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं ।
Tata को टक्कर देने आ गई Hyundai की न्यू कार Hyundai Exter 2024 Model देखिए कीमत और इसके मुख्य फीचर्स
Maruti Swift सुरक्षा फीचर्स
इस गाड़ी में सुरक्षा का भी काफी ज्यादा ध्यान रखा गया सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में एंटीलॉग बेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग एंटीथल आम 6 ईयर बैक कर्टन एयरबैग डे एंड नाइट व्यू मिरर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन सीट बेल्ट वार्निंग इंजन इमोबिलाइजर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल रियर कैमरा स्पीड अलर्ट स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक हिल एसिस्ट 360 व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं । जो इस गाड़ी को काफी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है ।
Maruti Swift एंटरटेनमेंट फीचर्स
इस गाड़ी में एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है एंटरटेनमेंट के लिए इस गाड़ी में रेडियो फ्रंट स्पीकर रियल स्पीकर इंटीग्रेटेड टू इन ऑडियो वायरलेस फोन चार्जिंग ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टच स्क्रीन 9 इंच की एप्पल कार्ड प्ले एंड्राइड ऑटो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।
Maruti Swift एडवांस इंटरनेट फीचर्स
इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में एडवांस इंटरनेट फीचर्स जैसे लाइव लोकेशन गूगल अलेक्सा कनेक्टिविटी ओवर थे और अपडेट ओवर स्पीडिंग अलर्ट स्मार्ट वॉच एप वॉलेट मोड रिमोट डोर लॉक जिओ फंक्शन फीचर्स दिए गए हैं।
Maruti Swift प्राइस
वही बात कर लेते हैं मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल का प्राइस क्या रहने वाला है । यह गाड़ी आपको ऑनलाइन शहरों में अलग-अलग कामों में देखने को मिल सकता है । लेकिन इस गाड़ी की कीमत आपको 6.49 लाख से लेकर 9.64 लाख तक देखने को मिले वहीं अगर इस गाड़ी में एमी ऑप्शंस के बारे में बात करें तो इस गाड़ी को आप 17396 देकर EMI में भी ले सकते हैं ।
Home Page :- Click Here