999 cc के साथ, प्रीमियम फिचर्स वाली यह Nissan Magnite 2024 Model कर रही हैं सबको पागल, चुपके से देखें इसके फीचर्स और प्राइस
Nissan Magnite 2024 Model :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है नए आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे एक्सयूवी जैसे दिखने वाली कर के बारे में जो अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो गई है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Nissan Magnite car 2024 Model के बारे में यह कार कौन-कौन सी प्रीमियम फीचर दी गई और इस गाड़ी की कीमत कितनी उन सारी बातों पर इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है । आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।
इस गाड़ी में आपको 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर की बेहतरीन माइलेज देखने को मिलती है । इस गाड़ी में पांच लोगों के लिए आरामदायक सीट भी दी गई है । यह गाड़ी 5000 आरपीएम की मैक्सिमम पावर और 4400 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं। इस गाड़ी की सर्विस कॉस्ट भी मात्र 3329 जो आपको 5 साल में एक बार देना पड़ता है ।
इस Nissan Magnite गाड़ी में कई और मुख्य फीचर्स है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मल्टी फंक्शनल स्टडी इत्यादि । इस गाड़ी की और भी जानकारी नीचे दी गई है ।
Nissan Magnite Highlights
Name | Nissan Magnite |
Mileage | 17.4 Kmpl |
Top Speed | 150+ Kmph |
Seat Capacity | 5 |
Fuel Type | Petrol |
Brakes | Disc And Drum |
Length | 3994 mm |
Torqe Power | 4400 Rpm |
Fuel capacity | 40 L |
Engine | 999 cc |
Nissan Magnite All Features And Specification
Nissan Magnite इंजन
इस Nissan Magnite गाड़ी में आपको 1.0I hr2 इंजन देखने को मिलता है जो 999 सीसी के साथ आती है वहीं इसकी इंजन 5000 आरपीएम तक की पावर और 4400 आरपीएम तक की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है । इस गाड़ी में तीन सिलेंडर देखने को मिलता है और साथ ही सीबीटी गियर बॉक्स भी देखने को मिलता है ।
माइलेज
यह Nissan Magnite गाड़ी पेट्रोल से चलने वाली है और इस गाड़ी की माइलेज 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर है वहीं अगर इस गाड़ी की फ्यूल टैंक क्षमता के बारे में बात करें । इस गाड़ी में 40 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता दी गई है ।
स्टीयरिंग
इस Nissan Magnite गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग देखने को मिलता है हार्ड अगर हम इसके ब्रेक को देखें तो इसमें आगे का ब्रेक डिस्क और पीछे का ब्रेक ड्रम देखने को मिलता है । इस गाड़ी में 16 इंच की एलॉय व्हील साइज और 690 लीटर की बूट स्पेस दी गई है ।
Maruti Swift 2024 Model नये अवतार में मार्केट में हुई लॉन्च देखें इसकी माइलेज, मॉडर्न फीचर्स और कीमत
लुक और डिजाइन
यह Nissan Magnite गाड़ी लुक और डिजाइन वाइस भी काफी ज्यादा बेहतरीन निकाल कर सामने यह एक एक्सयूवी बॉडी टाइप है । जिसकी लंबाई 3994 मिली मीटर चौड़ाई 1758 मिली मीटर और ऊंचाई 1572 मिनी है इस गाड़ी में आपको 336 लीटर के बूट स्पेस देखने को मिलती है जो 5 लोगों की सीट के हिसाब से काफी आरामदायक हैं ।
कंफर्ट फीचर्स
इस Nissan Magnite गाड़ी को कंफर्ट बनाने के लिए काफी ज्यादा फीचर्स दी गई है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट रेयर पावर विंडो एयर कंडीशन हीटर एडजेस्टेबल स्टडाइंग हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एयर क्वालिटी कंट्रोल एसेसरीज पावर्ड आउटलेट ट्रक लाइट वैनिटी मिरर रियल रीडिंग लैंप रियल सेट हद रेस्ट एडजेस्टेबल एड्रेस्ड रियल सेट सेंटर आर्म्ड लिस्ट फ्रंट का फोल्डर का फोल्डर एक बंद करना कंट्रोल पार्किंग सेंसर रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग के लेंस एंट्री स्टार्ट स्टॉप बटन वॉइस कमांड यूएसबी चार्जर सेंटर कंसोल आर्म्रेस्ट लगेज हुक और नेट गला बॉक्स लाइट जैसे बेहतरीन फीचर्स इस गाड़ी को कंफर्ट बनाने के लिए दी गई है ।
सुरक्षा फीचर्स
इस Nissan Magnite गाड़ी में सुरक्षा के लिए काफी ज्यादा प्रीमियम फीचर्स लगाए गए हैं जैसे एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम ब्रेक असिस्ट सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक दो एयर बैग्स इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन सीट बेल्ट वार्निंग दूर हजार्ड वार्निंग ट्रांजैक्शन कंट्रोल टायर प्रेशर मॉनिटर में जीने मोबिलाइज रियर कैमरा स्पीड अलर्ट एंटी पिंच पावर विंडो स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक इस ऑफिस चाइल्ड स्ट माउंट इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो दो अनलॉक बटन 360 व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलकर इस गाड़ी को सुरक्षा प्रदान करते हैं ।
एंटरटेनमेंट और स्मार्ट फीचर्स
इस Nissan Magnite गाड़ी में इंटरनेट के कुछ स्मार्ट फीचर्स और एंटरटेनमेंट के लिए कुछ स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे रेडियो फ्रंट स्पीकर रियल स्पीकर इंटीग्रेटेड तो इन ऑडियो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 8 इंच स्क्रीन डिस्प्ले एप्पल कार्ड प्ले एंड वाइड ऑटो चार स्पीकर यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।
एडवांस इंटरनेट फीचर्स
इसके साथ ही एडवांस इंटरनेट फीचर में आई कॉल और ए कॉल की सुविधा रोड साइड असिस्टेंट ओवर स्पीडिंग अलर्ट स्मार्ट वॉच एप जिओ फ्रेंड्स अलर्ट जैसे फीचर दी गई है ।
कीमत
वही आप बात कर लेते हैं इस Nissan Magnite गाड़ी की कीमत कितनी है । हालांकि अन्य अन्य शहरों में इस गाड़ी की कीमत आपको अलग-अलग देखने को मिल सकती है यह गाड़ी आपको 6 लाख से लेकर 11.2 लख रुपए तक की देखने को मिलती है ।
EMI ऑप्शंस
कोई अगर बात करें इस गाड़ी में EMI ऑप्शंस के बारे में यह गाड़ी 1750 रुपए से EMI में स्टार्ट हो जाएगी EMI देकर भी आप इस गाड़ी को आसानी से ले सकते हैं ।
Home Page :- Click Here
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी जा रही है वे सभी जानकारियां इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और जो भी इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में दिया गया है वह रिसर्च करने के बाद ही दिया गया है l इसके बाद भी यदि आपको कोई समस्या होती है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी हमारा यह वेबसाइट Abendrotpedia.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे l
2 thoughts on “999 cc के साथ, प्रीमियम फिचर्स वाली यह Nissan Magnite 2024 Model कर रही हैं सबको पागल, चुपके से देखें इसके फीचर्स और प्राइस”