PNB bank में Account कैसे Open करें l अगर आप भी अपने भविष्य के लिए एक बचत खाता खोलना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है l पंजाब नेशनल बैंक द्वारा खाता खोलने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो प्रक्रिया से हो सकती हैं l आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि पंजाब नेशनल बैंक में आप किस प्रकार अपना बैंक अकाउंट open कर सकते है l
पंजाब नेशनल बैंक में कौन-कौन अपना Account Open कर सकते है :-
PNB bank में Account कैसे Open करें l पंजाब नेशनल बैंक में अपना अकाउंट open करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए l जो व्यक्ति अपना बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में खोलना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए l आवेदक के पास अपना पहचान पत्र ,आधार कार्ड और अन्य सारे दस्तावेज होने चाहिए l जब बैंक के द्वारा आपके दस्तावेजों का को सत्यापित कर दिया जाएगा l तब आपके खाते को मंजूरी मिल जाएगी l उसके बाद आपको अपने खाते में कुछ न्यूनतम राशि दर्ज करानी होगी l पंजाब नेशनल बैंक भी आपको अन्य सभी बैंकों की तरह सारी सुविधाएं देगा l
पंजाब नेशनल बैंक में Account Open करने का ऑफलाइन Process :-
PNB bank में Account कैसे Open करें l पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आप अपनी सारी जरुरतमंद दस्तावेज को लेकर नजदीक वाले पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाएं l ब्रांच में जाने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा उसको आपको भर देना है l उसमें आपको अपना सारा दस्तावेज की छाया प्रति संलग्न कर देना है l इसके साथ-साथ आपको अपना 3 फोटो देना होगा l इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद और अपने सारे डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद बैंक के कार्यकारी आपके बैंक अकाउंट को मंजूरी दे देगा l इसके बाद बैंक से मंजूरी मिलने पर 3 से 5 दिनों में बैंक अकाउंट खोल दिया जाएगा l
पंजाब नेशनल बैंक में account open के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- PNB bank में Account कैसे Open करें l
- पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर id कार्ड,आधार कार्ड इनमें से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए l
- पैनकार्ड l
- आधार कार्ड l
- 2 पासपोर्ट आकार के फोटो l
- बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म l
पंजाब नेशनल बैंक में Account Open करने का ऑनलाइन Process :-
PNB bank में Account कैसे Open करें lपंजाब नेशनल bank हम लोगों को बहुत साड़ी अलग-अलग प्रकार के अकाउंट ओपन करनी का ऑप्शन देता है l पंजाब नेशनल bank मे आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए pnb के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा l ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pnbnet.org.in/OOSA/ ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद आपको होम पेज पर क्लिक करना होगा l वहां पे आपको साइन इन करना पड़ेगा l या फिर पंजाब नेशनल बैंक में आपको ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले pnb one ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा l इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करना पड़ेगा और यह आपसे कुछ परमिशन मांगेगा तो आपको yes कर देना है l फिर आपको open अकाउंट वाले ऑप्शन में जाना हैं l उसके बाद आपको सेविंग अकाउंट वाले ऑप्शन में जाना है l
उसके बाद आप कुछ अलग अलग प्रकार के अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन आएगा आपको PNB उन्नति अकाउंट वाले ऑप्शन में क्लिक करना है l उसके बाद आपको प्रोसेस को आगे बढ़ाना है l उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल id देना पड़ेगा l इसके बाद आपको चेक बुक को सेलेक्ट करना है l अब आपसे वेरिफिकेशन के लिए OTP मांगा जाएगा OTP डालने के बाद आप next पेज पर चले जाना है l वहां आपको अपना पेन कार्ड नंबर डालना पड़ेगा उसके बाद आपको आधार नंबर डालना पड़ेगा l
PNB bank में Account कैसे Open करें lफिर आप से आधार वेरिफिकेशन के लिए और OTP मांगा जाएगा l उसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उस में आपको अपना पूरा Details भरना होगा l जैसे आपका नाम क्या है,आपका फोटो, आपकी age, और आपका address उसके बाद आपको कुछ other information भी देना होगा l फिर आपको अपना सारे डिटेल्स को डालने के बाद nominee के बारे में डालना होगा उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है l उसके बाद आपके फोन में video KYC का ऑप्शन आएगा video KYC करने के बाद आपका अकाउंट successfully खुल जाएगा l
पंजाब नेशनल बैंक Account Open करने के बाद डेबिट कार्ड और चेक बुक कैसे लें :-
PNB bank में Account कैसे Open करें lपंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको एक सप्ताह के अंदर आपके घर पर डेबिट कार्ड और चेक बुक भेज दिया जाएगा बैंक के द्वारा आपको इसमें कुछ भी और करने की आवश्यकता नहीं है l
पंजाब नेशनल बैंक हेल्पलाइन नंबर :-
PNB bank में Account कैसे Open करें lपंजाब नेशनल bank से संबंधित कुछ भी शिकायत दर्ज करना चाहते हो तो आप इस हब लाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं 1800 180 22 22
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट ओपन करने के फायदे :-
पंजाब नेशनल बैंक गवर्नमेंट सेक्टर बैंक हैं l बहुत ही कम पैसों के साथ आप अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं l पंजाब नेशनल बैंक एक विश्वास पात्र बैंक हैं l पंजाब नेशनल बैंक की मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग अच्छा हैl इस बैंक में charges बहुत कम बस आपको अपने डेबिट कार्ड के लिए कुछ रुपए देने होंगे बैंक को पंजाब नेशनल बैंक मेंआपको चेक बुक मोबाइल एप्प इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देखने को मिलती है l पंजाब नेशनल बैंक में आपको क्रेडिट कार्ड के भी ऑप्शन मिलते हैं l पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में लॉकर की सुविधा है l
1 thought on “PNB bank में Account कैसे Open करें l”