PNB Rupay Debit and Prepaid Card के फायदे, पिन जेनरेशन, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई :-अगर आप भी एक PNB अकाउंट होल्डर है तो आपको इस Debit and Prepaid के बारे में जरूर पता होना चाहिए l आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से PNB Rupay Debit and Prepaid Card के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं l पूरी जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें l
PNB Rupay Debit and Prepaid Card, PNB बैंक के तरफ से मिलने वाला एक डेबिट कार्ड है l PNB बैंक बहुत सारी सुविधाएं देने वाला बैंकों में से एक हैं l कार्ड है l PNB Rupay Debit and Prepaid Card एक इंडियन डेबिट कार्ड है lआपको इस कार्ड को लेने पर बहुत सारे फायदे मिलेंगे l जिसको आप इस आर्टिकल में आगे देखेंगे कि इस कार्ड को लेने पर आपको क्या-क्या फायदा मिलेगा l इस डेबिट कार्ड का उपयोग भारत में PNB atm, अन्य बैंकों के atm से पैसों को निकालने के लिए किया जाता है l इस PNB Debit Card से आप प्रतिदिन ₹25000 निकाल सकते हैं pos मशीन से आप ₹60000 तक के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं l यह atm कार्ड आपको बहुत तरह के रिवार्ड देता है l
PNB डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने के तरीके (PNB Rupay Debit and Prepaid Card – पिन जेनरेशन)
PNB ATM की मदद से :-
- Punjab National Bank के किसी भी एटीएम में आप अपना डेबिट कार्ड को डालें l
- एटीएम में पिन जेनरेशन को चुने l
- उसके बाद आपको अपना 10 अंकों की Mobile Number डालना होगा l
- फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त होगा l
- ओटीपी मैं आपको 24 घंटे के लिए एक PIN मिलेगा उसे PIN का उपयोग करके आप अपना नया पिन जनरेट कर सकते हैं l
- ओटीपी की मदद से पीन चेंज वाले में ऑप्शन में जाकर आप एटीएम पर अपना नया पिन सेट कर सकते हैं l
- फिर आपका जब न्यू पिन सेट हो जाएगा तब आप एटीएम से किसी भी प्रकार का लेनदेन कर सकते हैं l
Internet Banking के माध्यम से :-
- आप PNB की ऑफिशल वेबसाइट https://www.pnbindia.in/card-index. पर जाएं l
- अपना यूजर आईडी पासपोर्ट इंटर करें l
- ई सेवा वाले ऑप्शन में जाकर अपना एटीएम सेवा वाले ऑप्शन को चुने l
- एटीएम सेवा वाले ऑप्शन में एटीएम पिन जेनरेशन का चयन करें l
- अपने मोबाइल नंबर को प्रमाणित करने के लिए वन टाइम पासपोर्ट या प्रोफाइल पासपोर्ट का उपयोग करें l
- उसके बाद खाता संख्या का चयन करके अपने डेबिट कार्ड को लिंक करें l
- जब डेबिट कार्ड लिंक हो जाए तब आप पिन बनाने वाले ऑप्शन में जाए l
- अपनी पसंद के अनुसार चार अंक का पिन को चुने और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजें l
IVRS के माध्यम से (SBI Global International Debit Card-पिन जेनरेशन) :-
- आवेदक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से बैंक के संपर्क के लिए कॉल करना होगा l ( Customer care नंबर 18001800, 18002021, 01202490000 )
- अपनी भाषा को चुने l
- उसके बाद डेबिट कार्ड रिलेटेड ऑपरेशन में जाएं l
- PIN जेनरेट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें l
- मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वैलिडेट करें l
- उसके बाद 16 डिजिट डेबिट कार्ड नंबर को Enter करें l
- फिर अपना एटीएम डेबिट कार्ड पिन जनरेट करें l
- इस तरीके से आपका न्यू पिन जनरेट हो जाएगा l
Punjab National Bank
CARD NAME | PNB RUPAY DEBIT AND PREPAID CARD |
BANK NAME | PNB PUNJAB NATIONAL BANK |
ANNUAL FEE | RS-150 |
MAXIMUM TRANSACTION LIMIT | RS-25000 TO RS-60000 |
USED | USED FOR MOVIE TICKET, BILL PAYMENT, TRAVEL AND OTHER ONLINE PURCHASE AND PAYMENT. |
क्या आपको PNB Rupay Debit and Prepaid Card लेना चाहिए :-
PNB Rupay Debit and Prepaid Card के फायदे :- अगर आप एक PNB अकाउंट होल्डर है l तो आपको यह कार्ड जरूर लेना चाहिए l क्योंकि यह कार्ड में मिनिमम एनुअल फी पर आपको बहुत अच्छी फैसिलिटी प्रोवाइड करती है l इस कार्ड में आपको बहुत सारे Rewards भी मिलते हैं l और इससे आप ₹25000 तक के कैश ट्रांजैक्शन कर सकते हैं l और आप ₹60000 तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं l यह कार्ड एक स्टूडेंट एक वयस्क आदमी के लिए बहुत ही अच्छा एटीएम कार्ड है l यह कार्ड पूरे भारत में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास हैं l और वेलोग इस कार्ड के मदद से शॉपिंग कर रहे हैं l इस एटीएम कार्ड के माध्यम से आप टिकट बुकिंग, बिलपेमेंट, ट्रैवल, और दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग और इंटरनेट पर पेमेंट के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है l
3 thoughts on “PNB Rupay Debit and Prepaid Card के फायदे, पिन जेनरेशन, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l”