SBI Cashback Card के फायदे, कैशबैक, बेनिफिट्स, ऑनलाइन अप्लाई I अगर आप भी एक शानदार कैशबैक देने वाला क्रेडिट कार्ड ढूंढ है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है I इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के बारे में यह कार्ड आपको बहुत ही ज्यादा कैशबैक देता है अन्य क्रेडिट कार्डों के मुकाबले I
आज के इस आर्टिकल में हम समझेंगे कि आप इस एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं I इस क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस और जॉइनिंग फीस कितना है और इस कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं I
SBI Cashback Card
इस कार्ड को लेने पर आपको कितना कैशबैक मिलेगा इन सब बातों पर आज हम लोग बात करने वाले हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें Iआपने बहुत सारे बैंकों के तरफ से आने वाले क्रेडिट कार्ड को देखा होगा लेकिन कोई भी बैंक की क्रेडिट कार्ड डायरेक्ट रूप में कैशबैक नहीं देती है सब रिवार्ड पॉइंट के तौर पर या कुछ अन्य वाउचर के तौर पर कैशबैक देती है I
लेकिन यह क्रेडिट कार्ड सबसे अलग है इस क्रेडिट कार्ड में आपको डायरेक्ट कैशबैक आपके क्रेडिट कार्ड में मिल जाता है और फिर आप किसी और बिल का पेमेंट उसे कैशबैक के माध्यम से कर सकते हैं बहुत ही ज्यादा कैशबैक एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड को खास बनाता है I
SBI Cashback Card लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे :-
- PANCARD
- ADHAR CARD
- एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आवेदक की उम्र 23 साल या उससे अधिक होनी चाहिए I
- यह कार्ड का फायदा केवल SALARIED वाले व्यक्ति ही उठा सकते हैं I
- एसबीआई कैशबैक कार्ड लेने के लिए व्यक्ति की MONTHLY INCOME RS-25000 या उससे अधिक होना चाहिए I
- आपका सिविल स्कोर (700+) भी अच्छा होना चाहिए I
SBI Cashback Card के लिए अप्लाई कैसे करें :-
एसबीआई कैशबैक कार्ड लेने के लिए आप हमारे दिए गए स्टेप को आसानी से फॉलो करके प्राप्त कर सकते है :-
- एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है I
- एसबीआई ऑफिसियल वेबसाइट –https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/rewards/cashback-sbi-card.page
- एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको कार्ड वाले ऑप्शन को क्लिक करना है I
- कार्ड वाले ऑप्शन में कैशबैक कार्ड के लिए आपको अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और पैन कार्ड नंबर टाइप करना होगा I
- उसके बाद APPLY NOW पर क्लिक करना होगा I
- फिर आपके पास एसबीआई कैशबैक कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना पर्सनल डीटेल्स भरना होगा I
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा अगर आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तब फिर से आपके सामने आगे का पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, कंपनी का नाम इत्यादि भरना होगा I
- CONTINUE करने के बाद आपको अपना केवाईसी डीटेल्स भरना होगा I
- केवाईसी कंप्लीट करना होगा केवाईसी जब आप कंप्लीट कर लेंगे तो आपको सफलतापूर्वक आपको एसबीआई कैशबैक कार्ड प्रोवाइड कर दिया जाएगा I
- लगभग 7 से 8 दिन के अंदर आपका कार्ड आपके दिए गए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा I
एसबीआई कैशबैक कार्ड के क्या-क्या फायदे हैं :-
यह क्रेडिट कार्ड आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5% का कैशबैक देगा I ऑफलाइन लेनदेन पर भी आपको यह एक प्रतिशत कैशबैक देगा I 1 साल के अंदर 2 लाख खर्च करने पर वार्षिक शुल्क भी नहीं लिया जाएगा I आपसे इस कार्ड से 500 से अधिक का पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेते हैं तो आपको 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा और 3000 से नीचे 500 के ऊपर का फ्यूल ट्रांजैक्शन करने पर 1% कैशबैक मिलेगा I
CARD TPYE | CASHBACK CARD |
JOINING FEES | RS-999 |
ANNUAL FEES | RS-999 (अगर आप 1 साल के अंदर 2 लाख का खर्च करते हैं या उससे ज्यादा करते हैं तो आपका एनुअल फीस आपको वापस कर दिया जाएगा I) |
BANK NAME | STATE BANK OF INDIA |
BANK OFFICIAL WEBSITE | https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/rewards/cashback-sbi-card.page |
क्या है एसबीआई कार्ड की जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस :-
- एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का जॉइनिंग फीस 999 रुपए I
- एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस 999 रुपए है I
- अगर आप 1 साल के अंदर 2 लाख का खर्च करते हैं या उससे ज्यादा करते हैं तो आपका एनुअल फीस आपको वापस कर दिया जाएगा I
क्या आपको यह कार्ड लेना चाहिए :-
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही ज्यादा करते हैं तो यह कार्ड आपको बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला है I इस कार्ड में आपको ज्यादा शॉपिंग करने पर ज्यादा कैशबैक देखने को मिलता है I यह कार्ड बिजनेसमैन, JOB PROFILE वाले इत्यादि के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
HOME PAGE | Click Here |
OTHER CARD | Click Here |