SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक I अगर आप भी एक एसबीआई बैंक के तरफ से मिलने वाली क्रेडिट कार्ड की तलाश में है तो आपको यह एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए I
यह कार्ड एक ऑलराउंडर क्रेडिट कार्ड है I जो आपको शॉपिंग, डाइनिंग, फ्लाइट, होटल और बहुत सारे अन्य खर्चो पर लाभ प्रदान करता है l एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें l
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
- PANCARD
- ADHAR CARD
- BANK STATEMENT
- PERSONAL DETAILS
- SALARIED/SELF EMPLOYED DETAILS
- MONTHLY INCOME PROOF
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक I आइडेंटिटी प्रूफ के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, voter id कार्ड इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं I एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड, Property Registration कार्ड Manrega कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं I प्रूफ ऑफ इनकम इनकम प्रूफ के लिए आपको लेटेस्ट एक सैलरी स्लिप देना होगा जो 3 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए I इन साड़ी दस्तावेजों यूज़ करके आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं I
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ले सकते हैं :-
- आयु – आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए I
- इस कार्ड को नौकरी पैसा वाले आदमी और गैर नौकरी पैसा वाले आदमी ले सकते हैं I
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/rewards/sbi-card-prime.page अप्लाई कर सकते हैं I
- सबसे पहले आपको अपनी कुछ बेसिक डीटेल्स, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर यह पता करना होगा कि आपको यह कार्ड मिलेगा या फिर नहीं I
- अगर आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो फिर आपको आगे का प्रक्रिया करना होगा I
- आगे के प्रक्रिया में आपको सबसे पहले बैंक के तरफ से आने वाला एक एप्लीकेशन फॉर्म को Fill Up करना होगा I
- उसके बाद आपको अपने पेशा के बारे में बताना होगा कि आप क्या काम करते हैं और आपकी सैलरी कितनी है I
- मंथली इनकम वह आपको मेंशन करना होगा I
- उसके बाद आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड के सारी डिटेल्स को इसमें Fill करेंगे और फिर यह कार्ड आपको Issue करवा दिया जाएगा I
- कुछ दिनों में डाक द्वारा यह कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाएगा I
एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या लाभ है :-
स्वागत लाभ :-
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक I यह क्रेडिट कार्ड आपको बाटा पैंटालूंस शॉपर्स आदित्य बिरला रिटेल वाउचर लुइस फिलिप एलेन सॉली पीटर इंग्लैंड इत्यादि जैसे ब्रांड में ₹3000 तक का ए गिफ्ट वाउचर प्रदान करता है । जो इस क्रेडिट कार्ड को अन्य कार्डों से खास बनाती है।
20x तक के रिवॉर्ड पॉइंट :-
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक Iआपके जन्मदिन पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 में आपको यह 20 रिवॉर्ड पॉइंट देगा I किराने का सामान, डिपार्टमेंट लिस्ट, सिनेमा में खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाएगा I ईंधन को छोड़कर अन्य सभी खर्चों पर आपको प्रत्येक₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे l
अन्य माइलस्टोन लाभ :-
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक Iयह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत सारे वाउचर देता है इस क्रेडिट कार्ड से आप अगर 3 महीने में ₹50000 खर्च करते हैं तो आपको ₹1000 तक का पिज़्ज़ा हट वाउचर दिया जाता है I अगर आप ₹300000 के वार्षिक खर्च करते हैं तो आपको रिन्यूअल फीस नहीं देनी होगी I अगर आप एक वर्ष में 5 लाख या उससे अधिक रुपए खर्च करते हैं तो आपको ₹7000 का मूल्य का यात्रा, पैंटालूंस उपहार दिया जाएगा I
यात्रा करने पर लाभ :-
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक Iयह क्रेडिट कार्ड अपने कार्ड धारकों के लिए निशुल्क टाइम ट्रेंड टीवी लेस रेट टियर सदस्यता क्लब विस्तारा सदस्यता और अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू लॉन्च विजिट भी प्रदान करता है I
निशुल्क विस्तारा सदस्यता :-
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक I पंजीकरण करने पर आपको 1000 तक के स्वागत अंक मिलेंगे I आपके पहले प्रवेश पर आपको 1500 बोनस अंक दिए जाएंगे I एक रात से अधिक रुकने पर 1000 होटल क्रेडिट दिया जाएगा I होटल की वेबसाइट से बुकिंग करने पर 10% तक की तत्काल छूट I जिस भी होटल में आप रखेंगे उसे होटल में प्रत्यक्ष रूप पर खर्च करने पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे निशुल्क क्लब विस्तारा सदस्यता निशुल्क विस्तार सदस्यता आपको दिया जाएगा एक अपग्रेड वाउचर के साथ विस्तार उड़ने पर खर्च करने पर आपको प्रत्येक ₹100 पर 9 क्लब विस्तारा अंक दिए जाएंगे I
अन्य लाभ :-
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक Iयह क्रेडिट कार्ड आपको ऊपर दिए गए पहाड़ों के अलावा ईंधन पर भी छूट प्रदान करता है भारत के सभी पेट्रोल पंपों पर ₹500 से ₹4000 तक के बीच के लेनदेन पर आपको 1 प्रतिशत तक की ईंधन पर छूट दी जाएगी I हर किराए पर 10% तक की छूट अंतरराष्ट्रीय किराए पर 35% तक की छूट दुनिया भर में 900 लग्जरी होटल में विशेष लाभ यह सब इस कार्ड को दूसरे कार्डों से खास बनाती है I
क्या आपको एसबीआई प्राइम कार्ड लेना चाहिए ?
SBI Prime Credit Card : बेहतरीन क्रेडिट कार्डों में से एक Iअगर आप इस कार्ड के मालिक बनना चाहते हैं और अपने बहुत सारे पैसे बचाना चाहते हैं तो यह कार्ड आपके बहुत ही काम आने वाली है I RS 2999 के JOINING FEES पर इस क्रेडिट कार्ड द्वारा दिए जाने वाले लाभ काफी बेहतरीन है I
इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय जगह पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट तक का लाभ प्राप्त कर सकते हैं I इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 2999 की जॉइनिंग फीस लगती है और साथ ही आपको इसमें जो है ₹3000 तक का वेलकम बेनिफिट मिल जाता है I इस क्रेडिट कार्ड का सबसे अच्छा उपयोग एयरपोर्ट, लॉन्च, शॉपिंग, बर्थडे पार्टी इत्यादि के लिए किया जा सकता है l
यह भी पढ़ें :-
- Indusind bank zero balance account opening 2024
- IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
- Share Market से पैसे कैसे कमाए l
- PNB Rupay Debit and Prepaid Card के फायदे, पिन जेनरेशन, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
- SBI Global International Debit Card के फायदे, पिन जेनरेशन, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
- PNB bank में Account कैसे Open करें l
- SBI saving account कैसे open करें I
- SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l