SBI saving account कैसे open करें: अगर आप भी अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैंI तो आपको यह आर्टिकल काम आने वाली हैI आप इसे पूरा पढ़ें इस आर्टिकल की मदद से आप आसानी से अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैंI आप एसबीआई में अपना सेविंग अकाउंट दो तरीकों से खोल सकते हैं सबसे पहला तरीका है आप अपने ब्रांच में जाकर करके अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं दूसरा आप योनो एप की मदद से अपना सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं इसमें आपको ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी I ऑफलाइन ब्रांच में जाकर SBI saving account खोल सकते है I घर बैठे yono ऐप डाउनलोड करके अपना डिजिटल SBI सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं ISBI saving account कैसे open करें I
ऑफलाइन SBI सेविंग अकाउंट खोलने का Process
SBI saving account कैसे open करें: आपको ऑफलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीक के SBI ब्रांच में जाना होगाI उसके खुलने के निर्धारित समय में वहां जाने के बाद आप अपना documents का फोटोकॉपी ब्रांच के कार्यकर्ता को देंगे और वह आपका account खोल देंगेI अकाउंट खोलने के बाद 1 सप्ताह के अंदर आपको आपका ATM और चेकबुक डाक के द्वारा आपके घर पहुंचा दिया जाएगाI इसके बाद आप अपने ATM के मदद से yono ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैI इतना सबकुछ करने के बाद आपका account पूरी तरह से काम करेगा I
Yono ऐप से SBI सेविंग अकाउंट खोलने का Process :-
SBI saving account कैसे open करें: Yono ऐप की मदद से आप आसानी से Adhar e-KYC के जरिए आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैंI आपको ब्रांच Visit करने की जरूरत नहीं होगी और आपको फ्री डेबिट कार्ड और चेक बुक मिल जाएगा इस एसबीआई सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए आपको YONO एप में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगाI उसके बाद आपको उसमें Option दिखाया जाएगा कि आप without ब्रांच करना चाहते हैं with ब्रांच करना चाहते हैं I तो उसमें आपको Without ब्रांच वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसमें फिर आपको आगे ऑप्शन आएगा कि आप कैसे बिना ब्रांच Visit के ही अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट खोल सकते हैंI उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा उसे एप्लीकेशन फॉर्म को आप भर देंगे उसके बाद आपको e-KYC करने के लिए बोलेगा I तो आप e-KYC कर देंगेI फिर आपको sumbit कर देना है फिर आपको अपना gmail डाल के password बना लेना है फिर सारे terms and condition को सेलेक्ट कर देना है फिर आपका account successfully ओपन हो जाएगा I फिर आप उसमे अपना additional details भर देना हैI फिर आपका अकाउंट पूरी तरह से ओपन हो जाएगा I SBI saving account कैसे open करें I
NEW LAUNCH 5G PHONE
SBI सेविंग अकाउंट के लाभ
- SBI सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट हैISBI saving account कैसे open करें I
- SBI सेविंग अकाउंट में आपके मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग yono एसएमएस अलर्ट यह सारी सुविधा मिलती हैI
- SBI सेविंग अकाउंट ओपन करवाने पर आपको 10 चेक बुक मुफ्त मिलते हैंI
- SBI सेविंग अकाउंट में आपको बैलेंस Maintain करने की जरूरत नहीं होती हैI
- एसबीआई सेविंग अकाउंट में आपको फ्री डेबिट कार्ड मिलता हैI
- एसबीआई बैंक में आप ATM से अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैंI
- एसबीआई बैंक आपको सबसे ज्यादा सुविधा देने वाली बैंक में से एक हैI
- एसबीआई बैंक में आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता हैI
- एसबीआई बैंक से आप आसानी से लोन ले सकते हैंI
- आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का भी फायदा उठा सकते हैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बहुत सारे Reward मिलते हैंI
- एसबीआई सेविंग अकाउंट में ब्याज भी अच्छा खासा मिलता हैI
SBI डेबिट कार्ड और चेक बुक आपको कैसे मिलेगा I
SBI saving account कैसे open करें I जब आप अपना एसबीआई सेविंग अकाउंट खुलवाते हैंI तब ही आपके लिए डेबिट कार्ड और चेक बुक डाक पोस्ट द्वारा ऑर्डर कर दिया जाता है I उसके बाद आपके घर में डाक के द्वारा एक सप्ताह के अंदर आपको अपना चेक बुक और डेबिट कार्ड मिल जाएगा I उसके बाद आप डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं किसी भी एसबीआई एटीएम में जाकर Pin जेनरेट कर सकते हैं।उसके बाद आप अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते है।
4 thoughts on “SBI saving account कैसे open करें I”