SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l अगर आप भी एक अच्छे ऑनलाइन शॉपिंग वाले क्रेडिट कार्ड की तलाश में है तो आपके लिए एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है l यह कार्ड आपको बहुत सारे ऑफर देता है lयह एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है l
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड की महत्वपूर्ण विशेषता निम्नलिखित है :-
SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l – यह एक शॉपिंग क्रेडिट कार्ड है l जिसमें आपको बहुत तरीके के ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर देखने को मिलता है l यह क्रेडिट कार्ड आपको 10 गुना ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स देता है ऑनलाइन पैसे खर्च करने पर। इस क्रेडिट कार्ड का पार्टनर ब्रांड जैसे amazon,bookmyshow,lenscart इत्यादि के जरिए आपको शॉपिंग करने में अत्यधिक रिवॉर्ड और बेनिफिट प्रदान किए जाते हैं l इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत सारे गिफ्ट वाउचर, फ्यूल पर छूट और वार्षिक फीस पर छूट भी प्रदान की जाती हैं l
एसबीआई (SBI) सिंपली क्रेडिट कार्ड से आपको क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं :-
- वेलकम बेनिफिट – अमेजॉन से ₹500 तक का वेलकम E-gift card आपको मिलता है l
- वार्षिक माइलस्टोन बेनिफिट – 1 वर्ष में 1 लाख या 1 लाख से अधिक खर्च करने पर प्रत्येक बार 2000 तक का इ-वाउचर प्राप्त होगा l पिछले वर्ष एक लाख या उससे अधिक खर्च करने पर आपको कार्ड की फीस वापस मिल जाएगी l रिवार्ड पॉइंट अमेजॉन, बुकमीशो, लेंसकार्ट इत्यादि जैसे ब्रांड पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपके प्रति ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे l अन्य ऑनलाइन खर्चे पर प्रति ₹100 पांच रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे l
- 500 से 3000 तक फ्यूल खरीदने पर ट्रांजैक्शन पर आपको वन प्रतिशत का बेनिफिट होगा एक महीने में अधिकतम ₹100 की छूट
क्या है एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड की फीस :-
- वार्षिक फीस – Rs 499
- रिन्यूअल फीस – Rs 499 ( पिछले साल ₹1 लाख उससे अधिक का वार्षिक खर्च करने पर वापस )
- फाइनेंशियल 3.35 प्रतिशत प्रतिमाह
- देरी से भुगतान करने पर शुल्क Rs 0 से Rs 500 तक Rs 0
- Rs 500 से Rs 1000 तक Rs 400/-
- Rs 1000 से Rs 10000 तक Rs 750/-
- Rs 10000 से Rs 25000 तक Rs 950/-
- Rs 25000 से Rs 50000 तक Rs 1100/-
- Rs 50000 या उससे अधिक राशि के लिए Rs 1300/-
SBI एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड लेने हेतु योग्यता :-
SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l – आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए lआवेदक का पेशा नौकरी पेशा या स्वरोजगार होना चाहिए l नौकरी पेशा आवेदकों के लिए न्यूनतम आय ₹20000 प्रतिमाह या उससे ज्यादा होना चाहिए l स्वरोजगार वाले आवेदकों के लिए न्यूनतम आय ₹30000 प्रतिमाह या उससे अधिक होना चाहिए l
एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ :-
- SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
- आईडी प्रूफ के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, भारत का प्रवासी नागरिक कार्ड, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड, लेबर कार्ड इत्यादि जैसे डॉक्यूमेंट देने होंगे l
- एड्रेस प्रूफ के लिए आपको आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि देने होंगे l जो 3 महीना से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए l इसके अलावा आप राशन कार्ड प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, भारतीय मूल व्यक्ति कार्ड इत्यादि को अपने एड्रेस प्रूफ के लिए डाल सकते हैं l
- इनकम प्रूफ के लिए आपको अपना सैलरी स्लिप देना होगा l बैंक से स्टेटमेंट निकाल कर भी आप दे सकते हैं l
SBI एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें :-
- SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
- सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है l
- ऑफिसियल वेबसाइट
- उसमें जाकर क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन को चुनना है l
- क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन में आपको सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर चले जाना है l
- वहां जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर पर्सनल डिटेल्स इत्यादि को fill करके एलिजिबिलिटी को चेक करना है l
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको यह कार्ड issue करवा दिया जाएगा l
- फिर आप अपने सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉई का एड्रेस प्रूफ इनकम प्रूफ आईडेंटिटी प्रूफ देकर यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं l
- इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म fil up करना होगा और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा l
- फिर आपको डाक द्वारा यह एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड घर तक पहुंचा दिया जाएगा l
क्या आपको यह एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए :-
SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l – एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे बेहतर विकल्प है जो लोग ऑनलाइन खरीदारी काफी ज्यादा करते हैं और इस क्रेडिट कार्ड को उसे करने से उन लोगों के बहुत सारे पैसे भी बचेंगे और 5 गुना रीवार्ड्स प्वाइंट भी मिलेगा l इस क्रेडिट कार्ड में आपको ₹100000 उससे ज्यादा की खरीदारी पर एनुअल फीस भी नहीं देनी होती है l
यह भी पढ़ें :-
- Indusind bank zero balance account opening 2024
- IDFC First Bank saving account online open कैसे करें l
- Share Market से पैसे कैसे कमाए l
- PNB Rupay Debit and Prepaid Card के फायदे, पिन जेनरेशन, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
- SBI Global International Debit Card के फायदे, पिन जेनरेशन, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
- PNB bank में Account कैसे Open करें l
- SBI saving account कैसे open करें I
- SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l
6 thoughts on “SBI Simply Click Credit Card के फायदे, रिवार्ड,ऑनलाइन एप्लाई l”