Share Market से पैसे कैसे कमाए :- अगर आपका भी इंटरेस्ट शेयर मार्केट में है तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाली है l आज इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि आप कैसे शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं l और शेयर मार्केट में कैसे आप निवेश कर सकते हैं l शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है l जहां बहुत सारी कंपनी अपने-अपने शेयर को बेचती है l और आप उस शेयर को खरीद कर और उसमें निवेश कर उस शेयर वाली कंपनी का हिस्सेदार बन सकते हैं l शेयर मार्केट आपके फाइनेंशियल प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकता है l और आपको अच्छी कमाई करके भी दे सकता है l लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह बात है कि आपको स्टॉक मार्केट और शेयर बाजार के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है l जानकारी के अभाव में आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे l शेयर मार्केट में प्रॉफिट और लॉस होने की संभावना हमेशा बनी रहती है l शेयर मार्केट में अपनी निवेश योजना और जोखिम को समझना महत्वपूर्ण है l शेयर मार्केट बहुत से लोगों को पैसे कमा कर दे रही है l उसमें आपको बहुत सारी अच्छी कंपनियों के बारे में पता करना जरूरी है l आपको एक लंबे समय के लिए रणनीति तैयार करना होगा तभी आप शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं।
शेयर बाजार क्या है :-
Share Market से पैसे कैसे कमाए :- शेयर बाजार एक फाइनेंशियल बाजार होता है जिसमें बहुत सारी कंपनियां अपने शेर को भेजती है और व्यापारियों और निवेशकों द्वारा उसे शेयर को खरीदा जाता है शेयर मार्केट का प्रमुख उद्देश्य शेयर से कंपनी को फायदा पहुंचाना होता है l
शेयर मार्केट में Invest कैसे करें :-
Share Market से पैसे कैसे कमाए :- अगर आप भी शेयर बाजार से जुड़ना चाहते हैं और आप भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं l तो आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले अपना एक डीमैट अकाउंट बनाना पड़ेगा l किसी भी Apps के जरिए जैसे Angleone, grow ,upstock ,,Paytm money, olymp trade पर अकाउंट बनाने के बाद आप अच्छी तरीके से स्टॉक मार्केट को समझ कर l फिर उसमें कंपनियों के बारे में जानकर आप उसी कंपनी में निवेश कर सकते हैं l आप शुरुआत में उसे कंपनी को चुने जो कंपनी ज्यादा नुकसान में नहीं रही है l तो इससे आपका इन्वेस्टमेंट सेफ रहेगा और जब भी आप अपना इन्वेस्ट करें वह लंबे समय के लिए करें l इससे आपको नुकसान होने का खतरा कम हो जाएगा l
शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें :-
- सबसे पहले अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसके बारे में निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च करें l
- अच्छे-अच्छे कंपनियों के बारे में जाने और अपने नॉलेज को बढ़ाएं l
- अपने जोखिम को समझे जो आपको इन्वेस्ट करने में हो सकता है l
- हमेशा शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने में कुछ ना कुछ जोखिम उठाना पड़ता है l
- शेयर बाजार में निवेश लंबे समय के लिए करें इससे आपको बहुत अच्छा फायदा हो सकता है l
- लंबे समय में इन्वेस्ट करने से आपको बाजार में आए उतार-चढ़ाव का उतना ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा l
- सही तरीके का शेयर बाजार रणनीति को चुने l
- शेयर बाजार से अपनी भावनाओं को अलग रखें भावनाओं में आकर कभी भी एक ही कंपनी के ज्यादा शेयर ना खरीदें।
- भावनाएं एक सफल व्यापारी का बहुत ही बड़ा दुश्मन होता है अपने विश्लेषण पर भरोसा रखें l
- अगर आपको शेयर बाजार में नुकसान हो रहा है l तो उस चीज से आपको सही समय पर निकलना होगा ।
- स्टॉक मार्केट से जुड़े न्यूज़ पर हमेशा ध्यान रखें मार्केट के बारे में हमेशा जानकारी ले l
शेयर मार्केट में कभी भी लालच ना करें :-
Share Market से पैसे कैसे कमाए :- शेयर बाजार में ज्यादा पैसे कमाने के लिए बहुत से लोग लालच करने लगते हैं l जिसके कारण उसे बहुत नुकसान भुगतना पड़ता है l आप कभी भी ज्यादा पैसे कमाने के लिए लालच में ना आए l कभी भी आप एक ही कंपनी के ज्यादा शेयर नहीं खरीदे l अगर वह कंपनी को नुकसान हुआ तो आपके सारे शेयर के अनुसार आपको भी बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा l आप अलग-अलग फायदेमंद कंपनी के स्टॉक को खरीदें l इससे आपका नुकसान होने का खतरा बहुत कम हो जाएगा l आप कभी भी अपनी सारी सेविंग को इन्वेस्ट ना करें l जो भी आपके Extra पैसे होंगे l उन्हें ही आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करें l इससे आपको डूबने का डर हमेशा नहीं रहेगा और आप माइंड फ्री होकर कोई भी काम कर पाएंगे l
TRADING APPS
ANGLE ONE | CLICK HERE |
UPSTOCK | CLICK HERE |
PATYM MONEY | CLICK HERE |
OLYMP TRADE | CLICK HERE |
GROW | CLICK HERE |
4 thoughts on “Share Market से पैसे कैसे कमाए l”