Toyota Urban Cruiser Hyryder :- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के हमारे इस नए आर्टिकल आज हम बात करने वाले हैं टोयोटा मोटर्स की कार के बारे में । जैसा कि आप सभी को पता है टोयोटा मोटर्स अपनी लग्जरी कारों के लिए मशहूर है । इसी क्रम में टोयोटा ने लांच कर दी है अपनी टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर कार्ड जो काफी ज्यादा शानदार लुक के साथ पावरफुल फीचर्स भी देती है ।
इस गाड़ी में आपको 1462 सीसी से लेकर 1490 सीसी तक के इंजन देखने को मिलते हैं वहीं अगर इस गाड़ी में मैक्सिमम पावर की बात करें तो 86.63 से लेकर 101.64 बीएचपी की पावर और मैक्सिमम टॉर्क कि अगर बात करें तो इस गाड़ी में 136.8 म से लेकर 122 नम तक की टॉर्क देखने को मिलती है ।
अगर इस गाड़ी की माइलेज के बारे में बात करें तो यह गाड़ी 19.39 से लेकर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इस गाड़ी में आपको 5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी देखने को मिलती । इसके अतिरिक्त इस गाड़ी में कई और बेहतरीन फीचर्स है जो इस गाड़ी को खास बना देती है । आज हम उन सारे फीचर्स को देखने वाले हैं विस्तार पूर्वक फीचर्स को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें ।
वही इस गाड़ी में कई ऐसे मुख्य फीचर्स है जो इस बेहतरीन बनती है जैसे पावर स्टीयरिंग पावर विंडो फ्रंट एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम एयर कंडीशन ड्राइवर एयरबैग पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एलॉय व्हील मल्टी फंक्शन स्टडाइंग वेल इत्यादि ।
Toyota Urban Cruiser Hyryder-Highlights
Name | Toyota Urban Cruiser Hyryder |
Engine | 1490 cc |
Mileage | 27.97 Kmpl |
Length | 4565 mm |
Torqe Power | 4800 Rpm |
Fuel capacity | 45 L |
Brakes | Disc And Drum |
Fuel Type | Petrol |
Seat Capacity | 5 |
Top Speed | 180 Kmph |
Toyota Urban Cruiser Hyryder All Features
Engine And Power :- वही गाड़ी की इंजन और पावर की बात करें तो इसमें आपको मिलते हैं m 15d -fxe की दमदार इंजन भाई अगर इस गाड़ी की मैक्सिमम पावर के बारे में बात करें तो यह 5500 Rpm की मैक्सिमम पावर देता है और 4800 आरपीएम की मैक्सिमम टॉर्क देता है। महेश गाड़ी में आपको चार सिलेंडर और पांच स्पीड गियर भी मिलते हैं ।
Fuel And Mileage :- अब बात कर लेते हैं इस गाड़ी की फ्यूल और माइलेज के बारे में तो यह गाड़ी एक पैट्रोल फ्यूल से चलने वाली गाड़ी है वहीं अगर इस गाड़ी की माइलेज के बारे में बात तो इस गाड़ी में आपको 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है वहीं अगर फ्यूल टैंक क्षमता की बात करते समय आपको 45 लीटर की क्षमता वाला टैंक मिल जाता है ।
इस गाड़ी में आपको 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है ।
Steering And Brakes :- इस गाड़ी में अगर स्टेरिंग और ब्रेक के बारे में बात करें तो यह गाड़ी में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग देखने को मिलता है और अगर इस गाड़ी के ब्रेक के बारे में बात की जाए तो फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियल ब्रेक भी डिस देखने को मिलता है । इस गाड़ी की अगर एलॉय व्हील साइज की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 17 इंच की एलॉय व्हील साइज मिलती है ।
Dimension :- इस गाड़ी की अगर डायमेंशन के बारे में बात करें तो यह गाड़ी 4565 मिली मीटर लंबा 1795 मिलीमीटर चौड़ा और 1645 मिली मीटर ऊंचा है जो 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आता है जो काफी अच्छा लुक देता है । वहीं अगर इस गाड़ी की कुल भार के बारे में बात करें तो 1755 Kg हैं।
Safety Features :- इस गाड़ी में सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है। एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक 6 एयरबैग डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर कंटेंट और बैग इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिस्ट्रीब्यूशन सीट बेल्ट वार्निंग टायर प्रेशर मॉनिटर इंजन इमोबिलाइजर इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैंड अप डिस्प्ले स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक स्पीड अलर्ट रियर कैमरा हिल एसिस्ट 360 व्यू कैमरा इत्यादि जैसे फीचर्स सुरक्षा के लिए दिए गए हैं ।
Entertainment Features :- इस गाड़ी में इंटरटेनमेंट के लिए भी साड़ी व्यवस्थाएं उपलब्ध है जैसे रेडियो स्पीकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 9 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले इत्यादि जैसे फीचर्स इस गाड़ी को काफी ज्यादा एंटरटेनमेंट के लिए बना देती है । इन सब कर्म से यह गाड़ी बच्चों के लिए भी मनोरंजन के लिए काफी ज्यादा अच्छी हो जाती है ।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Ex Showroom Price And On Road price In India
वहीं अगर इस Toyota Urban Cruiser Hyryder गाड़ी की कीमत के बारे में बात करें तो यह गाड़ी आपको भारत के अन्य अन्य शहरों में अलग-अलग दामों में देखने को मिल सकती है लेकिन अगर इसकी बेस वेरिएंट के बात करें तो यह आपको 11.14 लाख से लेकर 20.11 लाख तक देखने को मिलेगी जिसमें गाड़ी की इंश्योरेंस और अन्य डॉक्यूमेंट की प्राइस संलग्न रहेगी ।
वहीं अगर इस गाड़ी के लिए EMI ऑप्शंस के बारे में बात करें तो यह गाड़ी 29342 रुपए की EMI देखकर आप इस गाड़ी को आसानी से ले सकते हैं यह गाड़ी 2024- 25 के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी होने वाली है।
Some Other Important Links
Home Page | Click Here |
Other Car | Click Here |
Toyota Official website | Click Here |
लोगों की पसंदीदा कार बनने आ रही है Maruti Fronx 2024 Model car देखें इसके फीचर्स और कीमत।
Disclaimer :- हमारे द्वारा इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी जा रही है वे सभी जानकारियां इंटरनेट से प्राप्त की गई है, और जो भी इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में दिया गया है वह रिसर्च करने के बाद ही दिया गया है l इसके बाद भी यदि आपको कोई समस्या होती है तो यह जिम्मेवारी आपकी होगी हमारा यह वेबसाइट Abendrotpedia.com और हमारे सदस्य की नहीं होगी किसी भी निर्णय तक पहुंचाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे l
1 thought on “धांसू फिचर के साथ मार्केट में उतर रही हैं, Toyota Urban Cruiser Hyryder देखें इसके फीचर्स और कीमत।”